पारादीप- कटक रास्ते में फुलबेलारी के पास एक सडक हादसे में एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं । घायलो को पहले पास के कुजंग स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनकी स्थिति खराब होने के कारण उन्हें कटक स्थित एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतक छात्र का नाम काह्नु है तथा वह फुलबेलारी गांव का रहने वाला था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन छात्र शुक्रवार की सुबह साइकिल से ट्य़ुशन के लिए जा रहे थे । तभी एक हाइवा ट्रक ने उन्हें धक्का दे दिया । पुलिस ने इस ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे गुस्सा है तथा उन्होंने इस मार्ग पर भारी वाहनों के चलने पर रोक लगाने की मांग की है । इस मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने सडक को अवरोध किया तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर समझाने बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी ।