नई दिल्ली, 08 फरवरी । कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै की पाकिस्तान शाखा द्वारा कश्मीर को लेकर सोशल मीडिया पर एक भारत विरोधी पोस्ट जारी करने के संबंध में दक्षिण कोरिया की सरकार ने अफसोस जाहिर किया है।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूइयोंग ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को फोन कर भारत और भारतवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली इस पोस्ट पर खेद व्यक्त किया।
कश्मीर के लोगों के साथ गत 6 फरवरी को अपनी एकजुटता प्रदर्शित किए जाने संबंधी इस पोस्ट के प्रसारित होने पर भारत में तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी तथा इस कंपनी के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान चला था।
विवाद के तूल पकड़ने पर विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित दक्षिण कोरिया के राजदूत को सोमवार को तलब कर गहरी नाराजगी जाहिर की थी। सियोल स्थित भारतीय राजदूत ने वहां इस कार निर्माता कंपनी के मुख्यालय से संपर्क कर जवाब तलब किया था। बाद में इस आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया से हटा दिया गया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस विवाद के संबंध में कहा कि नई दिल्ली स्थित दक्षिण कोरिया के राजदूत से कहा गया कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है तथा इस संबंध में कोई समझौता नही हो सकता। भारत को यह उम्मीद है कि कंपनी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएगी।
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री और एस. जयशंकर ने इस विवाद पर चर्चा करने के साथ ही अन्य विपक्षी मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। भारत की ओर से स्पष्ट किया गया कि वह विभिन्न क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों के निवेश का स्वागत करता है। लेकिन, भारत की यह अपेक्षा है कि उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के बारे में यहां कार्यरत विदेशी कंपनियां गलत और भ्रामक टिप्पणियों से दूर रहें।