बहुचर्चित जाजपुर जिले के हरिदासपुर पंचायत में काम करने वाली कर्मचारी मृतक स्मितारानी बिश्वाल के परिवार के लोगों ने उनका गांव छोड कर कही चले गये हैं । दो दिन पहले ही उनके परिवार के लोगों ने कहा था कि वे अब गांव में अपने आप को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं और गांव छोड देंगे ।
बताया जा रहा है कि वे अपने किसी रिश्तेदार के यहां चले गये हैं । उधर उनके सुरक्षा के लिए घर के बाहर पुलिस है ।
स्मितारानी के पिता सदानंद ने कहा था कि उनकी बेटी की हत्या किये जाने के बाद वह व उनके परिवार के अन्य सदस्य अपने आप को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं । उन्होंने कहा था कि उनके बेटे बाहर रहे हैं । इसलिए उनके पास रहने के लिए वह जाएंगे । प्रशासन से उन्हें न्याय मिलता दिख नहीं रही है । क्योंकि इस मामले में राजनैतिक लोगों का हाथ है इस कारण थाना पुलिस भी कुछ नहीं कर रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने शनिवार को कहा था मामले की जांच सही दिशा में नहीं जा रही है । मामले में सत्तारुढ पार्टी के लोगों के शामिल होने के कारण पुलिस की जांच दिशा हीन हो चुकी है और पीडिता के परिवार को न्याय मिलने से बंचित होना पड रहा है । इस कारण मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से करायी जाए । यदि नहीं किया जाता तो आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को भाजपा विधायक जोर शोर से उठायेंगे ।