आगामी 21 अक्टूबर को बरगढ़ जिले के बिजेपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव से पूर्व बरगढ़ पुलिस ने इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निरपाली चौक से एक कार से 19 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। उप चुनाव के कारण विभिन्न वाहनों की जांच किए जाने के समय एक कार से इतनी राशि प्राप्त हुई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी छत्तीसगढ़ निवासी पराग अग्रवाल नामक व्यक्ति की है। यह पैसा किसका है और कहां जा रहा था इस संबंध में ड्राइवर से अधिक पूछताछ की जा रही है ।