राज्यसभा में विपक्षी हंगामे के कारण शुक्रवार को भी कोई कामकाज नहीं हो सका और बैठक 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।
शुक्रवार को सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग करने लगे। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष से आग्रह किया कि वह सार्थक समाधान निकालने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा करें ताकि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल सके। सदन में हंगामा थमता न देख सभापति ने बैठक अगले सप्ताह बुधवार 11 मार्च तक स्थगित कर दी।
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को होली है इस कारण बैठक 11 मार्च तक के लिए स्थगित की गई है।