नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हिन्दू जागरण मंच के भुवनेश्वर शाखा द्वारा प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनकारियों ने इस अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ साथ आगामी दिनों में पूरे देश में एनआरसी लागू करने की मांग की । इसका नेतृत्व हिन्दू जागरण मंच के भुवनेश्वर शाखा के संयोजक दीपक कुमार जेना ने किया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्री जेना ने कहा कि धार्मिक आधार पर देश का विभाजन हुआ था । देश के विभाजन के बाद वहां रह रहे अल्पसंख्य़कों के लिए नेहरु- लियाकत पैक्ट हुआ था । पाकिस्तान ने इस पैक्ट का पालन नहीं किया और वहां इस कारण वहां अल्पसंख्यक लोग धार्मिक आधार से उत्पीडन के शीकार होने के बाद अल्पसंख्यक भारत आये हैं । नागरिकता संशोधन विधेयक से तीन पडोसी इसलामी देशों से आये हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिल सकेगी तथा वे सम्मान के साथ जी सकेंगे । ये लोग तीन इसलामी देशों में नर्क की जिंदगी जी रहे थे । इस अधिनियम से किसी का नागरिकता नहीं जाने वाली है ।
उन्होंने कहा कि इस अधिनियम की आड में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं तथा हिंसा व आगजानी करने पर उतारु हैं । हिन्दू जागरण मंच मांग करती है कि ऐसे तत्वों पर कडाई से निपटा जाए ।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में देश की सुरक्षा को ध्यान में रख कर एनसीआर भी लाया जाए ।