ओडिशा में करोना वाइरस पाजिटिव होने का पहला मामला सामने आया है । इटली से लौटने वाले 31 वर्षीय युवक करोना वाइरस से पीडित होने की पुष्टि हुई है । वर्तमान में यह युवा भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती है । उसके पास करोना के लक्षण पाये जाने के बाद उसके खून व स्वाब के सैंपल परीक्षण के लिए भुवनेश्वर के ही आरएमआरसी भेजे गये थे । इसमें करोना वाइरस होने की पुष्टि हुई है ।
आरएमआरसी में परीक्षण में करोना पाजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के एक विशेष टीम कैपिटल अस्पताल पहुंच कर युवक की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली । स्वास्थ्य विभाग से जुडे सूत्रों के अनुसार सोमवार को बाद में इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की एक जरुरी बैठक आयोजित की जाएगी ।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर का रहने वाला यह युवक गत 6 मार्च को इटली से लौटा था । उसकी तबियत खराब होने के कारण वह 14 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुआ था । इसके बाद डाक्टरों ने उसकी स्वाब व खून के नमुने आरएमआरसी को परीक्षण के लिए भेजा था ।