झारसुगुडा व मुंबई के बीच सीधी विमान सेवा शुरु करने के लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिख कर अनुरोध किया है ।
इस पत्र में श्री प्रधान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुरदृष्टिवाले उडान योजना ने लोगों को आशा व आकांक्षाओं को पूरा किया है । पश्चिम ओडिशा के वीर सुरेन्द्र साए हवाई अड्डा स्थापित किये जाने के कारण इस योजना मे ओडिशा को लाभ मिला है । पश्चिम ओडिशा के लोगों की इच्छा को ध्यान में रखकर झारसुगुडा से मुंबई तक सीधी विमान सेवा शुरु करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम ओडिशा व देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई के बीच सीधी विमान सेवा न होने के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है और स्थानीय लोग यह मांग कर रहे हैं कि यह से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा शुरु किया जाए । लोगों के इस मांग को ध्यान में रख कर झारसुगुडा से मुंबई के बीच सेवा शुरु करने के लिए व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करने के लिए श्री प्रधान ने श्री पुरी को इस पत्र में अनुरोध किया है ।