भुवनेश्वर, 01 फरवरी -राज्य में पिछले 24 घंटों में 3086 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। इसमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 454 बच्चे हैं । राज्य के सूचना व जन संपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 52 हजार 326 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ कर 11 लाख 33 हजार 365 हो गई है । राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 42 हजार 098 है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन नये मामलों में से 1797 संगरोध से हैं जबकि 1289 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं। इनमें खोर्धा जिले में सर्वाधिक 652 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
देखिये किस जिले में कितने मरीज निकले