पुरी में पुलिस क्वाटर् में नाबालिग लडकी के साथ दुश्कर्म के मामले को पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर लिया है। इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक न्यायालय में करने के लिए हम मांग करेंगे तथा 20 दिनों के अंदर इसमें हम चार्जशीट दाखिल करेंगे । सेंट्राल रेंज के डीआजी आशीष सिंह ने पुरी में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है । प्रमुख आरोपित समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आज उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में विशेष अधिवक्ताओं की नियुक्ति सुनिश्चित करेगी ताकि अभियुक्तों पर कठोर कार्रवाई की जा सके । पीडित लडकी का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने रिकार्ड किया गया है । आईपीसी की धारा 363,376(डीए) व 396 के साथ साथ पोक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है ।
उन्होंने बताया कि जीतेन्द्र पुलिस की नौकरी से बर्खास्त किया जा चुका था । इसके बाद भी उसने पुलिस का परिचय पत्र दिखाया । इस कारण उसके खिलाफ एक अन्य मामला भी दर्ज किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पुरी में लिफ्ट के बहाने नाबालिग से गैंगरेप किये जाने की घटना सामने आयी थी ।