पुरी में एक नाबालिग लडकी का पुलिस क्वाटर में दुष्कर्म किये जाने के मामले में प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से त्यागपत्र की मांग की है ।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री नायक ने कहा कि पुरी में एक पुलिस कर्मचारी के असामाजिक लोगों द्वारा पुलिस क्वाटर में जिस ढंग से लडकी के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आयी है वह निंदनीय है । इस घटना गृह मंत्री के जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपनी जिम्मेदारी लेनी चाहिए तथा नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि इस घटना से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था अब बची नहीं है । कानून व्यवस्था बनाये रखना, सुरक्षा प्रदान करना जिसका काम है वही दुष्कर्म कर रहा है । पुलिस विभाग के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री इससे बच नहीं सकते । इस मामले में राज्य की जनता उनसे स्पष्टीकरण चाहती है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व बीजू जनता दल मा को सम्मान देने की बात करती है लेकिन उनकी पुलिस ही दुष्कर्मकारी बन गईहै । ऐसे में नैतिकता का आधार उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए।