जाजपुर जिले के हरिदासपुर पंचायत के कर्मचारी स्मितारानी हत्या मामले को 18 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है । मामले की सीबीआई जांच के मांग के बावजूद भी सरकार चुप्प बैठी है । इसी तरह केन्द्रापडा क्रेडिट को-आपरेटिव के अध्यक्ष प्रमोद साहू द्वारा वहां कार्यरत महिला को यौन उत्पीडन देने के मामले में भी कार्रवाई नहीं हो रही है । महिलाओं के प्रति बढ रहे अत्याचार पर सरकार चुप्प बैठी है । इस कारण भाजपा महिला मोर्चा आगामी पांच नवंबर को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी । भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रभाति परिडा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि जाजपुर के हरिदासपुर मामले में पुलिस सत्तारुढ पार्टी के लोगों के शामिल होने के कारण कार्रवाई नहीं कर रही है। कार्रवाई करना तो दूर पुलिस म़ृतक महिला का चरित्र हनन करने में जुटी है । राज्य का महिला आयोग भी अपने कर्तब्य करने के बजाय सत्तारुढ पार्टी के लोगों को बचाने में जुटी है । इस कारण भाजपा तथा पीडिता के परिवार के लोग मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं । लेकिन राज्य सरकार इससे बच रही है ।
उन्होंने कहा कि केन्द्रापडा मामले में भी पीडित महिला के शिकायत को पुलिस रख नहीं रही है । नवीन पटनायक महिलाओं की सम्मान व पारदर्शी प्रशासन की बात कर रहे हैं । लेकिन उनके सारे आश्वासन महिला सुरक्षा मामले में विफल हुई हैं । इस कारण भाजपा महिला मोर्चा का सभी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आगामी पांच नवंबर को धरना देगी ।