अमेरिका ने सीरिया पर तुर्की के हमलों को गंभीरता से लिया है। अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए तुर्की पर प्रतिबंध लगाते हुए तुर्की से कुर्दिश इलाकों में हमले रोकने की मांग की है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के लिए स्टील टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। साथ ही 100 मिलियन यूएस डॉलर के अनुबंध को रद्द करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि यदि तुर्की के नेता इस खतरनाक और विध्वंसकारी रास्ते पर आगे बढ़ते हैं तो वह तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने मई में स्टील टैरिफ को कम किया था। अब इसे 50 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने तुर्की रक्षा, आंतरिक और ऊर्जा मंत्री पर प्रतिबंध लगाए हैं। इनकी अमेरिकी संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है।